चंदौली, मार्च 22 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। बलुआ थाना क्षेत्र के सराय बन्धवापर निवासी 20 वर्षीय युवक पवन कुमार की गुरुवार की रात आशनाई के चक्कर में जमकर पिटाई के बाद गला दबाकर हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार, युवक की प्रेमिका के परिजनों ने घटना को अंजाम देने के बाद उसका शव सोनहुला-सराय गांव के बीच खेत में छोड़कर चले गए। शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने शव देखा तो हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम और पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में प्रेमिका के परिवार से चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। सराय बन्धवापर के रहने वाले छोटेलाल राम का पुत्र पवन कुमार का अपने गांव की ही एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। गुरुवार की रात अपनी प्रेमिका से इंस्टाग्राम पर बात कर रात करीब 11 बजे दोनों ...