रिषिकेष, अक्टूबर 14 -- बारिश का दौर थमने के बावजूद पीडब्ल्यूडी शहर के मुख्य व बाइपास मार्ग की हालत सुधारने के लिए तैयार नहीं दिख रहा है। हर दिन लोगों को जर्जर सड़कों पर जोखिमभरा सफर तय करना पड़ रहा है। कई दोपहिया वाहन सवार हाईवे और बाइपास मार्ग के गड्ढों में रपटकर चोटिल भी हो चुके हैं। मानसून में हरिद्वार-ऋषिकेश नेशनल हाईवे श्यामपुर से लेकर ऋषिकेश तक जगह-जगह उखड़ गया। बरसात में वाहन सवारों को हररोज जान हथेली पर लेकर गुजरना पड़ा, लेकिन अब मौसम साफ होने के बाद भी हाईवे की मरम्मत पूरी तरह से नहीं की जा चुकी है। श्यामपुर में कुछ स्थानों पर पैचवर्क किया गया, मगर इसे भी आधा-अधूरा छोड़ दिया गया है। यह लापरवाही अब वाहन सवारों के लिए और भी ज्यादा जोखिम बन गई है। हरिद्वार बाईपास मार्ग की स्थिति से भी मुख्य मार्ग से जुदा नहीं है। यहां भी पीडब्ल्यूडी...