भागलपुर, दिसम्बर 12 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. एचपी दुबे ने गुरुवार को मायागंज अस्पताल के इमरजेंसी का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने पाया कि पुरानी इमरजेंसी के मुख्य द्वार के अंदर पुलिस पिकेट से लेकर ट्रामा वार्ड, इमरजेंसी के बाहर, एटीएम के सामने तक वाहनों की पार्किंग की गई है। इस पर अधीक्षक ने अस्पताल के सभी विभागों के अध्यक्ष-प्रभारी को पत्र लिखा कि वे सुनिश्चित करें कि इमरजेंसी के बाहर कोई भी डॉक्टर या स्टाफ वाहनों की पार्किंग न कर सकें। अगर ऐसा होता पाया गया तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...