बहराइच, सितम्बर 16 -- बहराइच। लखनऊ रेलवे जंक्शन के मुख्य विद्युत इंजीनियर ओम प्रकाश सिंह ने मंगलवार को नानपारा-रुपईडीहा अमान परिवर्तन को लेकर कराए गए विद्युतीकरण का निरीक्षण किया। इंजीनियर ने कहा कि प्रमुख मुख्य वि्द्ययुती इंजीनियर की ओर से बुधवार को निरीक्षण किया जाएगा। ऐसे में किसी प्रकार की कोई भी विद्युत से जुड़ी खामी नहीं होनी चाहिए। कार्यदायी संस्था एवं सेक्शन प्रभारी को त्वरित व्याप्त कमियों को शीघ्र ठीक करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान सेक्शन प्रभारी मनीष मिश्रा, मुख्य तकनीकी सलाहकार जगन्नाथ्ज्ञ मिश्रा, केके वर्मा, अजय सिंह, दिवाकर शुक्ला मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...