रुद्रपुर, दिसम्बर 14 -- खटीमा, संवाददाता। खटीमा में चाकुओं से गोदकर युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी हाशिम को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। शनिवार देर रात करीब एक बजे झनकट स्थित एक ईंट भट्ठे के पास पुलिस ने आरोपी की घेराबंदी की। इस दौरान आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के दाहिने पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उसे काबू कर लिया गया। घायल आरोपी को पहले नानकमत्ता अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रुद्रपुर रेफर किया गया। तलाशी के दौरान उसके पास से 315 बोर का एक तमंचा और दो कारतूस बरामद किए गए। 12 दिसंबर की देर शाम रोडवेज बस स्टेशन पर छह हमलावरों ने चाकुओं से हमला कर तीन लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इसमें तुषार शर्मा की मौत हो गई थी, जबकि सलमान और अभ...