हल्द्वानी, नवम्बर 14 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। फर्जी स्थाई प्रमाणपत्र बनाकर राज्य की कल्याणकारी योजनाओं और रोजगार का हक दिलाने के फर्जीवाड़े में मुख्य आरोपी मोहम्मद फैजान मिकरानी सहित तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को शक है कि यह कोई बड़ा षड्यंत्र हो सकता है, जिसकी तह तक पहुंचने के लिए आरोपी की फाइनेंशियल और इलेक्ट्रॉनिक ट्रेल की गहन जांच की जा रही है। फिलहाल, फैजान का जन सेवा केंद्र (सीएससी) सील कर दिया गया है। गुरुवार को कमिश्नर दीपक रावत ने वनभूलपुरा में गोपाल मंदिर के पास मुस्तफा चौक नई बस्ती निवासी अरायजनवीस मोहम्मद फैजान के घर पर छापेमारी की थी। फैजान घर से ही सीएससी चला रहा था। प्राथमिक जांच में खुलासा हुआ कि वह केंद्र का दुरुपयोग कर अवैध तरीके से दस्तावेज तैयार कर रहा था। फैजान ने रईस अहमद का स...