हरदोई, जनवरी 14 -- हरदोई, संवाददाता। अधिवक्ता से मारपीट के मामले में मुख्य आरोपी रंजना होटल के मालिक की गिरफ्तारी के बाद बुधवार को अधिवक्ताओं की हड़ताल समाप्त हो गई। करीब 10 दिनों बाद कचहरी खुलने से पूरे दिन अदालती कामकाज सामान्य रूप से हुआ। अधिवक्ता दीपक पाल पर हुए जानलेवा हमले को लेकर अधिवक्ताओं में काफी आक्रोश था। नाराज वकीलों ने न्याय की मांग को लेकर अदालती कार्य बहिष्कार करते हुए आंदोलन शुरू किया था। अधिवक्ताओं की प्रमुख मांग थी कि घटना के मुख्य आरोपी रंजना होटल के मालिक को गिरफ्तार किया जाए और होटल द्वारा किए गए अतिक्रमण को भी हटाया जाए। मंगलवार की शाम शहर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रंजना होटल के मालिक अनुराग शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया। मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना मिलन...