जामताड़ा, अप्रैल 6 -- मिहिजाम। 22 वर्षीय प्रेम कुमार पांडेय हत्याकांड के दूसरे दिन शनिवार को मुख्य आरोपी गुलाब दास की गिरफ्तारी सहित अन्य मांगों को लेकर परिजन व स्थानीय मुहल्लेवासियों ने करीब साढ़े तीन घंटे थाना क्षेत्रन्तर्गत हिलरोड के समीप एनएच-419 सड़क जाम कर दी। इस दरम्यान सड़क पर मृतक का शव रखकर हत्याकांड का विरोध जताया। वही सड़क जाम की सूचना पाकर एसडीपीओ विकास कुमार लांगुरी,बीडीओ प्रवीण चौधरी,सीओ अविश्वर मुर्मू,मिहिजाम नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन मिश्रा सहित अन्य हिलरोड के समीप एनएच-419 सड़क जाम स्थल पर पहुंचे। करीब तीन घंटे बाद जामताड़ा एसडीपीओ विकास कुमार लांगुरी के आश्वासन के बाद जाम हटा कर शव दाह के लिए भेज दिया गया। इधर जिला प्रशासन के आश्वासन के बाद मृतक के दादा सत्यनारायण पांडेय के द्वारा सीओ और अनुमंडल पुलिस पदा...