बांदा, नवम्बर 28 -- बबेरू(बांदा) संवाददाता। फतेहपुर मे अधिकारियों के उत्पीड़न पर लेखपाल के आत्महत्या करने पर लेखपाल संघ ने एक दिवसीय प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उपजिलाधिकारी बिंदकी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई। तहसील में धरना प्रदर्शन के दौरान लेखपाल संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रभारी अधिकारियों को सौंपा। तहसील अध्यक्ष नृसिंह नारायण हरिहर, मंत्री अनिल कुमार पटेल के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी अविनाश त्यागी से मृतक लेखपाल सुधीर के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए मुख्य आरोपी उपजिलाधिकारी बिंदकी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने की मांग की। इसके अलावा उन्होंने कहा निर्वाचन आयोग द्वारा एसआईआर में लेखपालों पर अनावश्यक दबाव न बनाएं। मृतक के परिवार से एक को सरकारी नौकरी व 50 लाख रुपये आर्थिक सहायता प्रदान करने ...