सीतापुर, अक्टूबर 13 -- सीतापुर, संवाददाता। स्माल बट मैदान पर .177 एयर पिस्टल शूटिंग स्पोर्ट्स का उद्घाटन उप सेनानायक राजेश कुमार सोनकर 08 वीं वाहिनी पीएसी बरेली ने रिबन काटकर किया। सोमवार को कार्बाइन शूटिंग में बैटल काउच पोजीशन 25 गज, 40 गज के स्टैंडिंग पोजीशन, 50 गज के नीलिंग पोजीशन 50 गज के प्रोन पोजीशन प्रतियोगिता कराई गई। इसमें पीएसी मध्य जोन के मुख्य आरक्षी विनीष कुमार सटीक निशाने लगाकर सर्वोच्च लक्ष्यभेदक बने। सात दिवसीय प्रतिहयोगिता के दूसरे दिन 11 वीं वाहिनी पीएसी में स्थित फायरिंग बट मैदान पर आयोजित होने वाली 50 वीं उप्र पुलिस वार्षिक शूटिंग स्पोर्ट्स रायफल/रिवाल्वर, पिस्टल शूटिंग एवं एलार्म एफिसिएन्सी रेस प्रतियोगिता के तत्वाधान में कार्बाइन शूटिंग प्रतियोगिता के व्यक्तिगत परिणामों में प्रथम अभ्यास के बैटल काउच पोजीशन 25 गज में ...