लखनऊ, सितम्बर 16 -- लिखित परीक्षा न कराने का प्रस्ताव बोर्ड ने खारिज किया वर्ष 2020 से 2025 तक की 176 रिक्तियों पर होगी भर्ती लखनऊ, विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड मुख्य आरक्षी मोटर परिवहन भर्ती के लिए लिखित परीक्षा ही लेगा। बोर्ड ने लिखित परीक्षा न कराने के यूपी पुलिस की लाजिस्टिक शाखा के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। अब वर्ष 2020 से 2025 तक की कुल 176 रिक्तियों को भरने के लिए पांच अक्तूबर को लिखित परीक्षा कराई जाएगी। भर्ती बोर्ड के मुताबिक, इस परीक्षा के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय के पुराने परिसर (हनुमान सेतु के निकट) को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। यहां पांच अक्तूबर की सुबह 9:30 से 12:30 बजे के बीच परीक्षा होगी। अभ्यर्थियों के लिए रिपोर्टिंग समय सुबह आठ बजे रहेगा। मुख्य आरक्षी मोटर परिवहन भर्ती को विभागीय परीक...