साहिबगंज, मई 13 -- संजीव हत्याकांड : साहिबगंज। शहर के कॉलेज रोड पर जीएस इलेक्ट्रोनिक्स के मालिक संजीव कुमार गुप्ता की हत्या के मामले में मुख्य अभियुक्त पंकज मंडल को एसआइटी ने भागलपुर से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार पंकज के पास से मोबाइल भी बरामद हुआ है। आवश्यक पूछताछ के बाद मंगलवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उपरोक्त जानकारी एसपी अमित कुमार सिंह ने यहां पत्रकारों को दी है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार पंकज से पूछताछ व अबतक की जांच से पता चला है कि हत्या का तत्कालीक कारण पंकज मंडल का एक शादीशुदा महिला से संबंध बिगड़ना रहा। उक्त महिला इधर कुछ दिनों से पंकज से कटने लगी थी। पंकज को संदेह हो गया कि उक्त महिला उसके पड़ोसी संजीव के कहने पर ऐसा कर रही है। बीते 29 मार्च को संजीव अपनी पत्नी व दोनों बच्चों के साथ एक रिश्तेदार यहां शादी स...