पूर्णिया, जुलाई 9 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। रानीपतरा के टेटगामा में बर्बरता के मुख्य अभियुक्त गांव के ही नकुल उरांव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नकुल उरांव के तंत्र विद्या का विडियो भी वायरल हुआ है। जिससे में वो अपने घर में गांव के रामदेव उरांव का आठ वर्षीय पुत्र सुमित कुमार को तंत्र विद्या के जरिए ठीक करते दिख रहे हैं। हालांकि इस वायरल विडियो की हिन्दुस्तान पुष्टि नहीं करता है। मगर लोग कहते हैं कि इसके बाद ही मासूम की मौत हो गयी। उसके बाद से नकुल ने मृतक बाबूलाल उरांव की पत्नी सीता देवी को डायन बताकर लोगो को गुमराह करना शुरू कर दिया था। बताया जा रहा है कि नकुल लगभग पांच वर्ष पूर्व मजदूरी करता था। टेटगामा गांव में सड़क के किनारे दुकान भी खोली। चाय की दुकान को कुछ ही दिनों बाद लेलहा होटल बना दिया। लेलहा होटल चलने का मुख्य वजह था...