कुशीनगर, अगस्त 30 -- पडरौना, निज संवाददाता। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र की एक युवती को प्रेमजाल में फांस कर बिचौलिए के माध्यम से बिजनौर में बेचने के मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में नेबुआ नौरंगिया पुलिस की दो टीमों ने मुख्य अभियुक्त की तलाश में बिहार के कई ठिकानों दबिश दी है। पुलिस को उसका सटीक लोकेशन मिल गया है। पुलिस मुख्य आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है। पुलिस के अनुसार खड्डा थाना क्षेत्र के नरायणपुर गांव निवासी वीरेन्द्र चौहान पुत्र रामनरेश चौहान ने नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती को कुछ महीने पहले प्रेमजाल में फंसा लिया। कुछ दिन पहले साजिश के तहत वीरेन्द्र ने युवती को गोरखपुर बुलाया और राजेश नामक बिचौलिये के माध्यम से 70 हजार रुपये में रवि पुत्र सु...