नैनीताल, जनवरी 15 -- नैनीताल। मुख्य अभियंता सिंचाई संजय शुक्ल ने गुरुवार को बलियानाला के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्य की गुणवत्ता एवं प्रगति की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। मुख्य अभियंता ने निर्माण कार्य को निर्धारित मानकों के अनुरूप एवं समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने पर विशेष जोर दिया। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता एमके खरे, अधिशासी अभियंता डीके सिंह, सहायक अभियंता पीके पाठक, कनिष्ठ अभियंता सहित ठेकेदार के प्रतिनिधि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...