गोंडा, नवम्बर 25 -- गोंडा, विधि संवाददाता। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अमित सिंह ने जमीन पर बिजली विभाग द्वारा कब्जा करने के मामले में बिजली विभाग के मुख्य अभियंता सहित तीन अधिकारियों के विरुद्ध परिवाद दर्ज कर वादी के बयान को दर्ज करने की अग्रिम तिथि 22 दिसंबर नियत की है। वरिष्ठ अधिवक्ता व सिविल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष विवेकमणि श्रीवास्तव ने बताया कि पीयूष मिश्रा पुत्र पलकधारी मिश्रा निवासी 75 सिविल लाइंस गोंडा ने मुख्य अभियंता बिजली देवीपाटन मण्डल यदुनाथ यथार्थ, 33/11 केवी उपकेंद्र मसकनवा के अवर अभियन्ता विकास कुमार सिंह पुत्र श्री राम सिंह, अधिशासी अभियंता मनकापुर कमर फारुख को को इस आशय की अंतिम नोटिस दी गई कि राजस्व अभिलेख में बद्री प्रसाद पुत्र वि‌द्यापति व कृष्ण चन्द्र व सन्तोष कुमार व दिनेश चन्द्र के नाम पैतृक संपत्ति दर्ज थी। बि...