प्रयागराज, अप्रैल 30 -- बिजली विभाग के मुख्य अभियंता राजेश कुमार ने बुधवार को 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र फोर्ट रोड और अल्लापुर का निरीक्षण किया। मुख्य अभियंता ने पावर ट्रांसफॉर्मरों की स्थिति देखी और वहां लगे सिलिका जेल को तत्काल बदलने के निर्देश दिए। उन्होंने ट्रांसफॉर्मरों में आवश्यकतानुसार ऑयल टॉप-अप कराने तथा स्विच यार्ड और कंट्रोल रूम की समुचित सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अधीनस्थ अधिकारियों को बड़े बकाएदारों की सूची तैयार कर उन पर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...