देवरिया, अक्टूबर 6 -- रामपुर कारखाना(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। शनिवार को तेज आंधी और बरसात के चलते जिले का उत्तरी इलाका अंधेरे में डूबा है। जिले में सबसे अधिक नुकसान पांडेयचक व ईमिलिया विद्युत उपकेंद्र को हुआ है। कसया ट्रांसमिशन से आए मेन लाइन पर दर्जनों स्थानों पर बिजली के खंभे टूटने से दो दिन से आपूर्ति बाधित है। रविवार को मुख्य अभियंता गोरखपुर पंकज अग्रवाल ने जिले के देसही देवरिया, पाण्डेय चक व पुरवा विद्युत उपकेंद्र का दौरा कर आपूर्ति की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने अधिशासी अभियंता गौरी बाजार ऋषिकेश यादव, एसडीओ शुभम त्रिपाठी, अवर अभियंता अखिलेश गुप्ता और इरफानुल्लाह अंसारी से जानकारी लेते हुए आपूर्ति बहाल करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इसके पश्चात उन्होंने विद्युत उपकेंद्र पुरवा का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने उपखंड अधिक...