मेरठ, फरवरी 2 -- मेरठ। पीवीवीएनएल के मुख्य अभियंता यदुनाथ राम ने पल्लवपुरम निवासी भाजपा नेता सतेन्द्र भराला पर नियम विरुद्ध काम कराने के लिए धमकाने, देर रात कॉल करने और कार्यालय में भीड़ के साथ आकर हंगामा-तोड़फोड़ करने का भी आरोप लगाया। मुख्य अभियंता ने मामले में पीवीवीएनएल एमडी, डीएम और एसएसपी को पत्र भेजा है। भाजपा नेता पर कार्रवाई की मांग कराते हुए खुद के लिए भी सुरक्षा मांगी है। उन्होंने बताया कि उनके सीयूजी नंबर पर भाजपा नेता सतेंद्र भराला कई बार कॉल करते हैं। जब उनसे कहा गया कि यदि कोई शिकायत है तो टोल फ्री नंबर पर दर्ज कराएं तो उन्हें धमकी दी कि सीयूजी पर ही कॉल करेंगे। मुख्य अभियंता ने शनिवार को एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर सुरक्षा की मांग की है। वहीं दूसरी ओर भाजपा नेता सतेंद्र भराला का कहना है कि चीफ इंजीनियर लगातार किसानों का उत्...