रामपुर, जुलाई 12 -- गुजरात में पुल गिरने की घटना से अफसर भी सचेत हो उठे हैं। पुलों के निरीक्षण को निकल रहे हैं। लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता शाहबाद, सैफनी के पुल पर हुए मरम्मत कार्य को देखने के लिए पहुंचे। उनके अचानक आने से विभागीय अधिकारियों में खलबली मची रही। मुरादाबाद क्षेत्र के मुख्य अभियंता कमला शंकर अजीतपुर, पंजाब नगर होते हुए शाहाबाद पहुंचे। यहां उन्होंने सैफनी के पुल 500 मीटर पर हुए मरम्मत कार्यों को देखा। साथ ही 4.5 किलोमीटर में रामगंगा सेतु पर बेरिंग कार्य को भी देखा। इसके अलावा उन्होंने जनपद की निर्माणधीन सड़कों की प्रगति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अधिशासी अभियंता गौरव सिंह को निर्देशित किया कि सड़क के निर्माण में किसी भी प्रकार की गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाएगा। साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि मौके पर जाकर कार...