मऊ, मई 15 -- मऊ। मुख्य अभियंता, नगरीय निकाय कमलजीत सिंह ने बुधवार को नगर की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया तथा सरकार की योजनाओं का जमीनी निरीक्षण किया। इसके बाद मंगलम बहुद्देशीय भवन में मुख्य अभियंता ने वैश्विक नगरोदय योजना एवं मुख्यमंत्री नव सृजित योजना की नगर पालिका और नगर पंचायतों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक किया। बैठक में नपा और नपं अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में मुख्य अभियंता ने सरकार की महत्वपूर्ण येजनाओं के बारे में जानकारियों को साझा किया। कहा कि सरकार ने नागरिकों के हित को दृष्टिगत रखते हुए जनकल्याणकारी योजनाएं बनाई हैं, जिसके पूर्ण क्रियान्वयवन का लक्ष्य निर्धारित है। इस संदर्भ में हमारा संयुक्त प्रयास पात्रों को अतिशीघ्र योजनाओं का लाभ दिलाने में सार्थक सिद्ध होगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि नाला सफाई, जलज...