बदायूं, सितम्बर 21 -- त्योहारों पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए बिजली विभाग ने विशेष विद्युत अनुरक्षण अभियान शुरू किया है। यह अभियान दो अक्टूबर तक चलेगा। मुख्य अभियंता इंजीनियर राघवेंद्र ने बताया कि आने वाले महीने में दशहरा और दीपावली जैसे प्रमुख पर्व हैं। इन अवसरों पर उपभोक्ताओं को बिना बाधा बिजली मिले, इसलिए विस्तृत कार्य योजना बनाई गई है। अभियान के तहत सब स्टेशन,खंभे, लाइनें और ट्रांसफार्मरों की गहनता से जांच की जा रही है। साथ ही उनके सुरक्षा उपकरणों को भी देखा जा रहा है, ताकि किसी भी तरह की खराबी से बचा जा सके। शनिवार को मुख्य अभियंता इंजीनियर राघवेंद्र ने विद्युत वितरण खंड तृतीय के दो बिजली घरों का निरीक्षण किया। लोड, सप्लाई, पावर ट्रांसफार्मर के बारे में जानकारी ली। अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह ट्रांसफार्मर का...