बरेली, जुलाई 9 -- आंवला। नगर पालिका सभागार में मुख्य अभियंता बरेली प्रथम ज्ञान प्रकाश और अधीक्षण अभियंता ज्ञानेंद्र सिंह ने अफसरों व कर्मियों के साथ बैठक की। उन्होनें राजस्व वसूली लक्ष्य के सापेक्ष करने हेतु एवं टर्नअप बढ़ाने, वाणिज्यिक पैरामीटर्स को सुधारने, राजस्व वसूली को बढ़ाने, कम टर्नअप वाले पोषकों पर प्रभावी कार्रवाई करने, माह जुलाई में होने वाली कावड़ यात्रा के दौरान कावड़ियों की सुरक्षा हेतु पोलों पर पॉलीथिन लगवाने के निर्देश दिए। अधिशासी अभियंता विश्वास कुमार, उपखंड अधिकारी प्रथम कामेश कुमार, रमेश कुमार, विशाल वर्मा, जेई मनोज कुमार, साजन कुमार, मुकेश कुमार, सुनील कुमार आदि मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...