बहराइच, जुलाई 2 -- महसी , संवाददाता । घाघरा नदी से कटान के मद्देनजर महसी के अतिसंवेदनशील गांव जानकी नगर का मुख्य अभियंता सरयू प्रथम अयोध्या ने बुधवार को दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कटान रोधी कार्यों में तेजी लाने के दिशा निर्देश दिए। तीनों बैराजों से पानी के डिस्चार्ज में कमी के चलते पानी के बहाव की रफ्तार धीमी होने के कारण कटान नियंत्रित हो गई है। जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। महसी की ग्राम पंचायत पूरे प्रसाद सिंह के मजरा जानकी नगर में हो रही घाघरा की कटान के दृष्टिगत मुख्य अभियंता सरयू प्रथम अयोध्या संजय त्रिपाठी ने गांव का दौरा कर मौके की स्थिति की जांच की इस दौरान मुख्य अभियंता ने गांव के अस्तित्व को बचाने हेतु किए जा रहे कटान रोधी कार्यों में तेजी लाने के निर्देश देते हुए विभागीय अधिकारियों से कहा कि अब यहां कटान ना हो इसके...