भागलपुर, जुलाई 30 -- नवगछिया। निज संवाददाता। मुख्य अभियंता ई अनवर जमील ने बुधवार की दोपहर को स्पर संख्या नौ के शेष बचे रीस्टोरेशन कार्य का निरीक्षण कर कई आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। सभी स्परों व तटबंध की कड़ी निगरानी करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि आवश्यकतानुसार कार्यपालक अभियंता को फ्लड फायटिंग कराने की छूट दे दी गयी है। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता ई संजीव शैलेश व विशेषज्ञ ई गोपाल कृष्ण मिश्रा, कार्यपालक अभियंता ई. गौतम कुमार व सहायक अभियंता ई अमितेश कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...