मेरठ, जून 14 -- एमडी पीवीवीएनएल ईशा दुहन के निर्देश पर उपभोक्ताओं को भीषण गर्मी में बाधारहित गुणवत्तापरक बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए अफसर रात में सड़कों पर निकल आए। मुख्य अभियंता मेरठ जोन प्रथम मुनीश चोपड़ा, अधीक्षण अभियंता शहर प्रशांत कुमार, अधिशासी अभियंता डीवी सिंह, विपिन सिंह, एसडीओ आरए कुशवाहा, पंकज कुमार, राजकुमार समेत अन्य बिजली अधिकारियों ने पीक आवर्स में अपने क्षेत्रों में बिजलीघरों का निरीक्षण किया। लोड, सप्लाई, पावर ट्रांसफॉर्मर के बारे में जानकारी ली। कर्मचारियों को तकनीकी कमियों को दूर करने और उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति से संबंधित कोई परेशानी न हो, इसके लिए निर्देशित किया। ट्रांसफार्मरों की क्षतिग्रस्तता में आई कमी : ईशा दुहन प्रबंध निदेशक ईशा दुहन ने बताया ट्रांसफार्मरों की क्षतिग्रस्तता पर अंकुश लगाने के लिए विभ...