अयोध्या, जुलाई 3 -- अयोध्या, संवाददाता। विद्युत मजदूर पंचायत उतर प्रदेश अयोध्या जोन के तत्वाधान में निविदा / संविदा कर्मचारियों के निष्कासन के विरोध में मुख्य अभियंता विद्युत वितरण कार्यालय पर बुधवार को 72वें दिन भी धरना-प्रदर्शन जारी रहा। इस बीच विद्युत मजदूर पंचायत के विरुद्ध मुख्य अभियंता ने अब तक 18 करोड़ रुपए अर्थदंड रोपित किया है। वहीं विद्युत मजदूर पंचायत ने भी अपनी मांग को लेकर मुख्य अभियंता अयोध्या को यह नोटिस दिया है कि असवैधानिक तरीके से निकाले गए 15- 20 साल से कार्यरत कर्मचारियों को वापस नहीं लिया गया तो 24 अप्रैल से जारी धरना बड़े आंदोलन का स्वरूप लेगा। संगठन के जिलाध्यक्ष जय गोविंद का कहना है कि अपनी हठवादिता के कारण मुख्य अभियंता कर्मचारियों की समस्यायों के समाधान के स्थान पर अपने अधिकारों का दुरुपयोग कर आंदोलन को दबाने के ...