गोरखपुर, अगस्त 3 -- भटहट, हिन्दुस्तान संवाद। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना एवं लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता केके श्रीवास्तव ने शनिवार दोपहर विभागीय अधिकारियों के साथ महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विवि का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान एडमिन ब्लॉक में चल रहे सफाई के कार्यों को और गति देने के लिए श्रमिक बढ़ाने के निर्देश दिए। एक जुलाई को राष्ट्रपति के हाथों आयुष विश्वविद्यालय का लोकार्पण हो चुका है। लोकार्पण के बाद अधूरे कार्यों की प्रगति काफी धीमी है। वहीं, निर्माणाधीन ऑडिटोरियम का कार्य पूरा कराने के लिए 31 अगस्त का समय दिया गया है। निर्धारित समय तक कार्य को पूरा कराने के लिए मुख्य अभियंता द्वारा मास्टर प्लान तलब किया गया है। वहीं, एडमिन ब्लॉक ग्राउंड फ्लोर समेत छह तल का बना है। सभी फ्लोर में श्रमिक लगाकर अधूरे कार्यों को पूरा कराने का ...