मेरठ, अगस्त 8 -- प्रभातनगर में केबल जलने के कारण लगभग 16 घंटे बिजली नहीं रही। इसे लेकर भाजपा नेता और क्षेत्र के अवर अभियंता के बीच फोन पर बातचीत की ऑडियो भी वायरल हो रही है। इसे लेकर मुख्य अभियंता ने नाराजगी जताई है। केबल जलने के कारण बिजली नहीं रही और अवर अभियंता गोपीचंद ने अधिकारियों को अवगत नहीं कराया। इससे पूर्व में अवर अभियंता गोपीचंद की पूर्व पार्षद के साथ भी बिजली को लेकर ऑडियो वायरल हुई थी, इस मामले में भी उनको नोटिस दिया गया। मुख्य अभियंता मुनीश चोपड़ा ने वायरल हुए ऑडियो और शिकायत को लेकर आज अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता, एसडीओ और जेई की बैठक बुलाई है, जिसमें अवर अभियंता पर कार्रवाई की जा सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...