बरेली, जून 18 -- बरेली। विद्युत पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्य अभियंता से बुधवार को मुलाकात कर अपनी समस्याएं बताई। सचिव ओमदेव बरतरिया ने पेंडिंग पड़ी चिकित्सा वेय प्रतिपूर्ति, अनावश्यक रूप से उसमें आपत्ति के अलावा कई सेवानिवृत्त हो चुके कर्मचारियों को कम पेंशन मिलने की बात कही। इसके अलावा पेंशनर्स के जमा हो चुके बिजली के बिलों को एड ना करने और बुजुर्गों के लिए कार्यालयों में बैठने की व्यवस्था न होने की समस्याओं को बताया। मुख्य अभियंता ज्ञान प्रकाश ने सभी समस्याओं को सुनकर जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...