गंगापार, नवम्बर 20 -- सिचाई विभाग के मुख्य अभियन्ता अरुण निखरा के औचक निरीक्षण में पंप नहर पकरी सेवार में भारी अनियमितताएं मिली। विभाग से करोड़ों रुपये मिलने के बाद भी समय पर पंप मशीन व बार्ज सहित अन्य सामान साइड पर नहीं पहुंच सका है। जिससे काम में देरी हो सकती है। मुख्य अभियंता ने लाखों रुपये से निर्मित हो रहे कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर सारी व्यवस्थाएं देखी, निरीक्षण के बाद उन्होंने लाक बुक रजिस्टर व बिजिट रजिस्टर देखा तो अधिकारी कब-कब साइड पर पहुंचे इस बात का उल्लेख न मिलने पर उन्होंने अधिशाषी अभियंता षष्टकेश्वर नाथ सहित अन्य इंजीनियरों पर भारी नाराजगी जताते हुए कहा कि आप लोग कितनी बार साइड पर आए गए लेकिन किसी ने अवलोकन के बाद हस्ताक्षण नहीं कर रखा है, इस बात का कोई सही जबाब नहीं दे सके। मुख्य अभियंता ने शासन से मिले तीन करोड़ पचासी लाख स...