जमशेदपुर, सितम्बर 17 -- जमशेदपुर, मुख्य संवाददाता। झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (त्रिपाठी गुट) से जुड़े कर्मचारियों ने जमशेदपुर व आदित्यपुर सहित पूरे राज्य में काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया। यह विरोध झारखंड सरकार द्वारा तृतीय एवं चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी के मामले में मुख्य अभियंता के अधिकार क्षेत्र में कटौती के कारण जताया गया। बाद में जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव को संबोधित ज्ञापन सभी मुख्य अभियंता को सौंपा गया। ज्ञापन में बिहार विधानसभा द्वारा 1998 में पारित अधिनियम के आलोक में तृतीय एवं चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों की नियुक्ति, प्रोन्नति, वरीयता एवं सेवा संपुष्टि के अलावा स्थानांतरण का पूर्ण अधिकार पूर्व की भांति मुख्य अभियंता के पास ही रहने देने, लेखा लिपिक को शीघ्र संवर्गीय प्रोन्नति देने, संघ, महासंघ के पदधारकों के स्थानांतरण...