मुरादाबाद, अप्रैल 25 -- मुरादाबाद। लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड के एक्सईएन के खिलाफ आंदोलित डिप्लोमा इंजीनियर्स शुक्रवार को भी शांत नहीं हुए। उनका कार्य बहिष्कार जारी रहा। विभाग के नोडल अफसर के दौरे के मद्देनजर मुख्य अभियंता ने इंजीनियरों से मिलकर हड़ताल वापस लेने की अपील की। लेकिन, डिप्लोमा इंजीनियर्स अपनी मांगों के मुद्दे पर अडिग रहे। बोले, एक्सईएन के तबादला होने तक आंदोलन जारी रखेंगे। आरोप है कि विभाग के अधिशासी अभियंता संगठन की मांगें नहीं मान रहे हैं। समस्या निराकरण की बातचीत में अमर्यादित व्यवहार कर रहे हैं। जिसे लेकर बीते शनिवार से इंजीनियर आंदोलित हैं। उधर, राज्य कर्मचारी परिषद ने अवर अभियंताओं के आंदोलन को समर्थन दिया है। विरोध प्रदर्शन में उप्र औद्योगिक संस्थान कर्मचारी संघ के जनपद अध्यक्ष पुष्पेन्द्र कुमार संगठन के सदस्यों के ...