सहारनपुर, दिसम्बर 11 -- मुख्य अभियंता कार्यालय (वितरण) को अब नए स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया है। यह स्थानांतरण विद्युत विभाग द्वारा उपभोक्ता सुविधा और कार्य संचालन में पारदर्शिता बढ़ाने की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। पहले यह कार्यालय दिल्ली रोड स्थित शाकुम्भरी विहार में संचालित हो रहा था, लेकिन अब इसे शहर के केंद्र घंटाघर स्थित विद्युत उपकेंद्र पर शिफ्ट कर दिया गया है। इस परिवर्तन से उपभोक्ताओं को बड़ी सुविधा मिलेगी, क्योंकि घंटाघर क्षेत्र शहर का मुख्य जंक्शन होने के कारण यहां पहुंचना आसान है। उपभोक्ता अब बिलिंग, शिकायत निस्तारण और अन्य विद्युत संबंधी कार्यों के लिए अधिक सुगमता से पहुंच सकेंगे। कार्यालय से जुड़े सभी कर्मचारी भी नए स्थान पर शिफ्ट कर दिए गए हैं। इससे कार्यप्रणाली में तेजी के साथ समन्वय भी बेहतर होग...