नैनीताल, फरवरी 1 -- नैनीताल। कूर्मांचल बैंक के हेड ऑफिस में मुख्य अनुपालन अधिकारी के पद पर तैनात रहे संजीव राणा को सेवानिवृत्ति पर शनिवार को विदाई दी गई। इस दौरान मुख्यालय में विदाई समारोह आयोजित किया गया। राणा ने 31 जनवरी को अपना सेवाकाल पूरा किया। यहां बैंक के चेयरमैन विनय साह एवं सचिव अक्षय साह ने उनके सेवाकाल की सराहना की। उन्हें प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित भी किया गया। दिनेश जोशी, सुनील साह, मोहन सिंह, अर्जुन नेगी, विवेक पंत आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...