लातेहार, अप्रैल 24 -- बरवाडीह,प्रतिनिधि। बरवाडीह मुख्यालय में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित करने की मांग अब तेज होने लगी है। मुख्यालय में कोई स्वास्थ्य केंद्र नहीं रहने से रोगियों को इलाज कराने में परेशानी हो रही है। विवश होकर रोगियों को प्राइवेट क्लिनिक का सहारा लेना पड़ रहा है। भाजपा महामंत्री मनोज प्रसाद, दिलीप कुमार आदि ने बताया कि मुख्यालय से करीब तीन किलोमीटर दूर मुर्गीडीह स्थित सुनसान इलाके में सीएचसी केंद्र संचालित है। इससे लोगों को वहां जाने में काफी परेशानी होती है। अधिकांश मरीज निजी क्लिनिक में इलाज करा लेते हैं। इससे उन्हें आर्थिक नुकसान होता है। साथ ही रात में सीएचसी जाने में लोगों को काफी परेशानी होती है। उन्होंने बंद पड़े पूर्व के केंद्र भवन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित कराने की कागजी कार्रवाई करने का निवेदन डीसी...