पूर्णिया, अगस्त 14 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। आयुक्त पूर्णिया प्रमंडल सह निर्वाचक सूची प्रेक्षक राजेश कुमार ने आदेश दिया है कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में लगे सभी पदाधिकारी के अपने पदस्थापन मुख्यालय में नियमित रूप से आवासन करने के प्रमाण पत्र के आधार पर ही वेतन भुगतान किया जाय। प्रमंडलीय आयुक्त ने गत दिनों धमदाहा एवं रूपौली विधानसभा क्षेत्र में निरीक्षण एवं समीक्षा में यह पाया कि एईआरओ तथा सुपरवाईजर को उनसे संबंधित मतदान केन्द्रों से संबंधित आंकड़े उनके स्मरण से बाहर है। विशेष गहन पुनरीक्षण के विभिन्न कार्य यथा गणना प्रपत्र पंजी, गणना प्रपत्र प्रारूप, अभिलेखों की समुचित रख रखाव में का अभाव है। समीक्षा में यह पाया गया कि इस क्षेत्र में अधिकांश पदाधिकारी के अपने पदस्थापन के मुख्यालय में आवासित नहीं रहने के कारण इस कार्य में कम समय दे रह...