फिरोजाबाद, दिसम्बर 18 -- बैंक द्वारा ऋण न चुकाने पर की गई कार्रवाई पर पीड़ित परिवारों की महिलाओं ने सवाल खड़े करते हुए कहा है कि बैंक के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उनकी गैरहाजिरी में ताला तोड़ लिया तथा मकान में मौजूद सामान को भी लूट लिया। अपनी शिकायत लेकर महिलाएं गुरुवार को मुख्यालय पहुंची तथा प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। नूर नगर दीदामई निवासी परवीन बेगम के मकान पर में किराए पर शहनाज बेगम रहती थी। इसी मकान में मीना बेगम भी रहती थी। आरोप है कि एक बैंक का घर पर कर्ज था। आरोप है कि 12 दिसंबर को बैंक के कर्मचारी घर पर आए। उस वक्त घर पर कोई नहीं था। बैंक अधिकारियों ने परिजनों को बुलाना भी जरूरी नहीं समझा। घर का ताला तोड़ कर कपड़े, फ्रिज, कूलर, बर्तन एवं बच्चे के कपड़े ले गए तथा घर पर ताला डाल गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...