महाराजगंज, जनवरी 30 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिला मुख्यालय परिसर में सुन्दरीकरण कार्य के साथ-साथ सुरक्षा के बिन्दुओं पर भी काम जारी है। मुख्यालय में अफसरों के आवासीय क्षेत्र में अनाधिकृत प्रवेश रोकने के लिए जिला प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है। राम मनोहर लोहिया सरोवर पार्क के समीप डीएम, एसपी, जिला जज व अन्य उच्चाधिकारियों के आवास की ओर जाने वाली सड़क पर फाटक वाला गेट लगाया जाएगा। एडीएम डॉ. पंकज कुमार वर्मा ने गेट के लिए पार्क के समीप स्थल को चिह्नित कर कार्यदायी संस्था के कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया। मुख्यालय परिसर में एक तरफ सभी कार्यालय हैं। दूसरी तरफ आवासीय परिसर हैं। यहां डीएम, एसपी, जिला जज, सीडीओ, एडीएम, कोषाधिकारी समेत अन्य अफसरों के आवास हैं। अधिकांश लोग उच्चाकारियों के आवास की तरफ आते-जाते दिखते रहते हैं। इससे सुरक्षा पर ...