संभल, मार्च 5 -- जिले का मुख्यालय बहजोई बनाए जाने की मांग को लेकर जिला कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ताओं का अनशन 12 वें दिन भी जारी रहा। मंगलवार को बार के पूर्व अध्यक्ष हितेश गुप्ता ने कहा कि जिला मुख्यालय का निर्माण तीनों तहसीलों के केंद्र बिंदु पर होना चाहिए। निर्माण के लिए जमीन खरीद समेत बजट का भी आवंटन हो चुका है। ऐसे में जिले का मुख्यालय बहजोई से किसी अन्यत्र स्थान पर बनाए जाना उचित नहीं है। इससे गुन्नौर व चन्दौसी समेत दूर-दराज के लोगों को मुख्यालय तक आने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। अन्य वक्ताओें ने भी विचार रखे। इस दौरान अध्यक्षा अलका गोस्वामी समेत अर्जुन सिंह, अरविंद राणा, संजीव कुमार, नीरज यादव, अभिषेक शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...