मुजफ्फरपुर, जुलाई 6 -- मुजफ्फरपुर। सदर अस्पताल समेत सूबे के सभी जिला अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों को अब मौसमी नेत्र रोगों की जानकारी प्रतिदिन स्वास्थ्य विभाग को भेजनी होगी। हाल के दिनों में आंख आना, एलर्जी और वायरल संक्रमण के मामलों में अचानक बढ़ोतरी के बाद विभाग ने यह फैसला किया है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी सिविल सर्जन और अस्पताल अधीक्षकों को निर्देश जारी किए हैं। उन्हें नेत्र रोग ओपीडी में आने वाले मरीजों की संख्या, उनके प्रमुख लक्षण और इलाज की जानकारी हर दिन शाम तक भेजने को कहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...