पीलीभीत, जुलाई 30 -- पीलीभीत। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की निर्वाचन प्रक्रिया में इस बार जिला मुख्यालय के साथ पूरनपुर और बीसलपुर में भी मतदान केंद्र बनाकर मतदान कराया जाएगा। उच्च न्यायालय के पत्र के आधार पर जनपद न्यायाधीश अब्दुल शाहिद ने निर्वाचन के लिए तीन न्यायिक अधिकारियों के नाम तय कर दिए हैं। बार काउंसिल के लिए पूरे प्रदेश से 25 सदस्यों का चुनाव होता है। इनमें से ही अध्यक्ष, उपाध्यक्ष आदि का चुनाव किया जाता है। अधिवक्ता वरीयता क्रम में एक से लेकर 25 क्रम तक 25 अधिवक्ता उम्मीदवारों को मत देते हैं। मतदान के उपरांत मतगणना में सबसे पहले निर्धारित प्रथम वरीयता मत पाने वाले उम्मीदवारों को निर्वाचित घोषित किया जाता है। विधि शिक्षा उत्तीर्ण करने के बाद प्रदेश बार काउंसिल ही पंजीकरण के उपरांत वकालत करने का लाइसेंस प्रदान करने से लेकर अधिवक्ताओ...