दुमका, जून 3 -- दुमका, प्रतिनिधि। देशभर में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण ने धीरे-धीरे अपने पैर पसारने शुरू कर दिए है। विभिन्न राज्यों से नए मामलों की पुष्टि हो रही है। झारखंड राज्य में भी कोरोना के नए वेरिएंट के मामलों की पुष्टि हुई है। कोरोना के बढ़ते लक्षण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। दुमका जिला की स्वास्थ्य विभाग ने रांची मुख्यालय के आदेशानुसार पीजेएमसीएच सहित सभी प्रखंड के स्वास्थ्य केन्द्रों में मॉक ड्रिल भी करवा दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने दुमका के पीजेएमसीएच में मॉक ड्रिल की। मॉक ड्रिल का उद्देश्य यह जांचना था कि अस्पताल में ऑक्सीजन की आपूर्ति प्रणाली आपात स्थिति में कितनी सक्षम है। मॉक ड्रिल के दौरान पाया गया कि पीजेएमसीएच में लगे तीन ऑक्सीजन प्लांटों में मात्र एक ही चालू है। वहीं अस्पताल में कई वेंटिलेटर खराब पड़...