प्रयागराज, नवम्बर 25 -- उत्तर मध्य रेलवे के मुख्यालय में मंगलवार को प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी मुदित चंद्रा के मार्ग निर्देशन में अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। वरिष्ठ पीआरओ डॉ. अमित मालवीय ने बताया कि रेलवे में कार्यरत सभी अधिकारियों को आईजीओटी का कोर्स पूरा करना अनिवार्य है। इसके लिए रेलवे बोर्ड ने आठ कोर्स डिजाइन किए हैं जिसमें से तीन कोर्स सभी अधिकारियों के लिए अनिवार्य है। बाकी पांच कोर्स में से कम से कम दो कोर्स पूरा करना अर्थात 50 प्रतिशत से ज्यादा कोर्स पूरा करना है। इसी कोर्स के आधार पर उनका परफॉरमेंस देखा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...