पाकुड़, अगस्त 10 -- महेशपुर, एक संवाददाता। किसी भी क्षेत्र में हुए सर्वांगीण विकास की कहानी उस क्षेत्र की अच्छी व जर्जर सड़कें ही बयां करती है। अच्छी सड़कें खुद-ब-खुद क्षेत्र के विकास की गाथा लोगों तक पहुंचाती हैं। जर्जर व बदहाल सड़कें उस क्षेत्र में हुए विकास की कहानी बयां करती है। बात अगर ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों की जर्जरावस्था या बदहाल स्थिति की हो तो लोग कुछ हद तक अपने-आप को स्थिति के अनुरुप ढाल लेने को मजबूर हो जाते हैं। पर अगर यही स्थिति अगर प्रखंड मुख्यालय के मुख्य सड़कों की जर्जर व बदहाल स्थिति की हो तो फिर ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों की स्थिति का अनुमान स्वत: लग जाता है। प्रखंड मुख्यालय के मुस्लिम टोला जामा मस्जिद होकर अंबेदकर चौक तक गुजरने वाली मुख्य सड़क की स्थिति जर्जर है। दो पहिया, तीन पहिया वाहनों, साइकिल की बात तो दूर, रा...