औरैया, नवम्बर 28 -- बेला, संवाददाता। थाना क्षेत्र के कस्बा बेला याकूबपुर में इन दिनों सड़क पर अतिक्रमण की समस्या बेहद गंभीर हो गई है, जिससे स्थानीय लोग और राहगीर परेशान हैं। मुख्य मार्ग पर अतिक्रमणकारियों ने अपनी दुकानें और व्यवसायिक सामान सड़क तक फैला रखे हैं, जिसके कारण दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है। यह समस्या खासतौर पर सुबह से शाम तक और बढ़ जाती है, जिससे पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। कस्बे के कुछ छोटे-बड़े व्यापारियों ने सड़क तक टीन शेड, टट्टर और बैठने के ब्रेच तक डालकर कब्जा जमा लिया है। वहीं, कुछ मकान मालिक अपने दरवाजों पर ठेलियां और दुकानों का संचालन कर रहे हैं और उनसे अवैध रूप से किराया भी वसूलते हैं। लगभग एक वर्ष पहले, चौकी याकूबपुर पुलिस द्वारा अतिक्रमण हटाने की एक मुहिम चलाई गई थी, लेकिन कुछ महीनों बाद ही अतिक्रमणकारियों ने फिर ...