लखनऊ, जून 3 -- उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही भर्ती परीक्षा में सफल 60244 अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जल्द नियुक्ति पत्र देंगे। यह कार्यक्रम इसी महीने के दूसरे सप्ताह में किया जाना है। इसकी तैयारियां पुलिस महकमे ने शुरू कर दी है। ये नवनियुक्त सिपाही इस समय आवंटित जिलों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। यह कार्यक्रम इकाना स्टेडियम या फिर वृंदावन में डिफेंस एक्सपो आयोजन स्थल पर किया जा सकता है। डीजीपी राजीव कृष्ण ने सभी पुलिस कमिश्नरों व कप्तानों को पत्र लिखा है कि तीन जून तक हर हाल में चयनित अभ्यर्थियों की पत्रावलियां गृह जिले द्वारा ट्रेनिंग से संबंधित जिलों को उपलब्ध करा दी जाए। प्रशिक्षण के लिए इन अभ्यर्थियों को जिले आंवटित किए जा चुके हैं। वर्ष 2023 में होने वाली इस भर्ती की परीक्षा पर्चा लीक करने पर निरस्त कर दी गई थी। यह...