गुड़गांव, अक्टूबर 13 -- नूंह। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 14 अक्तूबर को जिले में आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय महर्षि वाल्मीकि प्रकट उत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। इस दौरान वह जिले की शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल और बुनियादी ढांचे से जुड़ी लगभग 40 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। सोमवार को जारी बयान में उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री जीएमएसएसएस तावडू, नगीना और फिरोजपुर झिरका में नए स्कूल भवनों का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही 40 इंटरएक्टिव डिजिटल बोर्डों की स्थापना और 41 स्कूलों में खेल मैदानों के विकास का शिलान्यास करेंगे। मढ़ी में छात्रों के लिए एनईईटी और आईआईटी-जेईई कोचिंग सेंटर की स्थापना भी करेंगे, जो अगले दो वर्षों तक संचालित होगा। इन परियोजनाओं से छात्रों को आधुनिक शिक्षा और खेलकूद सुविधाएं सीधे...