प्रयागराज, फरवरी 25 -- महाकुम्भ नगर, वरिष्ठ संवाददाता। 13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुम्भ बुधवार को महाशिवरात्रि के साथ समाप्त हो जाएगा। इस आयोजन का औपचारिक समापन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 27 फरवरी को प्रयागराज में करेंगे। सीएम ने इसका ऐलान 27 नवंबर को प्रयागराज में एक कार्यक्रम के दौरान किया था। परेड मैदान पर हुए इस आयोजन में सीएम ने कहा था कि हम अभी शुरुआत में आ रहे हैं और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के बाद महाकुम्भ के सफल आयोजन के बाद एक बार फिर आएंगे। सीएम के प्रयागराज आगमन का मिनट टू मिनट कार्यक्रम तो अभी नहीं आया है, लेकिन अफसरों ने उनके आगमन की पुष्टि कर दी है। इस दौरान मुख्यमंत्री प्रयागराज में महाकुम्भ के सफल आयोजन पर गंगा पूजन कर सकते हैं, साथ ही अक्षयवट और बड़े हनुमान मंदिर दर्शन के लिए जाएंगे। वहीं गंगा पंडाल में उनका कार्यक्रम प्रस्...