लखनऊ, सितम्बर 11 -- वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) 14-15 सितंबर को स्टार्ट-अप कॉन्क्लेव 2025 का आयोजन करेगी। इसका शुभारंभ केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जितेंद्र सिंह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 14 सितंबर को करेंगे। इस कॉन्क्लेव का विषय अनुसंधान एवं विकास को स्टार्ट-अप में बदलना: उद्योगों और समाज के लिए कृषि, पर्यावरण एवं स्वास्थ्य हेतु नवाचार है। एनबीआरआई के निदेशक डॉ. ए.के. शासनी ने यह जानकारी गुरुवार को पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि सीएसआईआर अरोमा और फ्लोरीकल्चर मिशन के तहत बनाए गए देश के विभिन्न समूहों से 200 से अधिक किसानों, लाभार्थियों एवं सीएसआईआर प्रौद्योगिकियों से विकसित 50 से अधिक स्टार्टअप व उद्यमियों द्वारा अपने उत्पादों का प्रदर्शन होगा। इसमें आदिवासी किसान भी शामिल हो...